फाजिल्का में चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई। घटना अबोहर की पुरानी सब्जी मंडी की है, जहां चौकीदारी करने वाले 62 वर्षीय बलजिंदर सिंह की बीती रात मौत हो गई। इन्द्रा नगरी गली नंबर 6 के रहने वाले बलजिंदर सिंह दो बच्चों के पिता थे। जानकारी के अनुसार, बलजिंदर सिंह कल रात करीब 10 बजे घर से काम पर आए थे। सब्जी मंडी में साढ़े 10 बजे के आसपास वह कुर्सी पर सामान रखकर लघुशंका जाने लगे। इसी दौरान उनका पैर जमीन पर पड़े बिजली के तारों के गुच्छे पर पड़ गया। करंट लगने से वह वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। वहां से गुजर रहे पीसीआर कर्मियों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। सिटी वन के एएसआई सुखमंदर सिंह ने मृतक के बेटे सुखदेव के बयानों पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
फाजिल्का में चौकीदारी की करंट लगने से मौत:बिजली के तार जमीन पर पड़े थे, दो बच्चों के पिता
2