फाजिल्का के अबोहर में थाना सदर पुलिस और एक्साइज विभाग ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 30 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे दोनों विभागों की टीमों ने गांव चननखेड़ा में नहर के किनारे रेड की। इस दौरान टीमों ने वहां बने गड्ढों से मिट्टी हटवाई। नीचे से टीमों को करीब 200 बोतल अवैध शराब और प्लास्टिक पन्नियों में भरी लगभग 15,000 लीटर लाहन बरामद हुई। पुलिस ने लाहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया। रेड के दौरान चालू भट्टियों का सामान भी बरामद हुआ, जिनका उपयोग लाहन बनाने के लिए किया जा रहा था। सूचना मिलने से पहले ही नशा तस्कर वहां से फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना सदर प्रभारी रविंद्र सिंह और एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में करीब दो दर्जन कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में एक्साइज एक्ट की धारा 61 और 14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फाजिल्का में जमीन के नीचे छिपाई शराब:15 हजार लीटर लाहन बरामद, पुलिस और एक्साइज विभाग की रेड
2