फाजिल्का में आज सेक्रेड हार्ट स्कूल के पीछे लगते खाली प्लाटों की झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है l घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों को इलाके से बदबू आ रही थी l महिला ने छत से देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला l जब नीचे जाकर देखा तो मृतक हालत में व्यक्ति पड़ा हुआ था l सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच शुरू की l स्थानीय निवासी महिला रानी ने बताया कि वह काम करने के लिए छत पर मौजूद थी l बदबू आने पर छत से पीछे देखा तो नीचे झाड़ियों में एक व्यक्ति संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला l इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों को बताया और लोग नीचे पहुंचे l व्यक्ति मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था l सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची है l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे है l मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है l हालांकि मृतक के कब्जे से एक डॉक्टर की पर्ची मिली है, जिसमें उसका नाम सोनू सिंह निवासी कौड़ियावाली लिखा हुआ है l फिलहाल मामले में जांच की जा रही है l
फाजिल्का में झाड़ियों में व्यक्ति का शव मिला:जेब से मिली डॉक्टर की पर्ची, बदबू आने के बाद महिला ने देख सूचना दी
9