फाजिल्का जिले में स्थानीय सेक्रेड हार्ट स्कूल के साथ बनी डॉ हेडगवार कॉलोनी में टेलीकॉम कंपनी द्वारा टावर लगाने को लेकर हंगामा हो गया। कॉलोनी के लोगों ने इकट्ठे होकर टावर लगाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले लगे टावर की वजह से रेडिएशन के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है और अब दूसरा एक और टावर लगाया जा रहा है, जो नहीं लगने दिया जाएगा। जबकि कंपनी के कर्मचारियों ने कहा की मंजूरी मिलने के बाद यह टावर लगाया जा रहा है। लोग बोले-रिहायशी प्लाट का कॉमर्शियल इस्तेमाल स्थानीय निवासी अरुण कुमार और प्रेम कुमार ने बताया कि उनके यहां नया टावर पहले से लगे टावर के साथ लगाया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि यह टावर बिना उनकी सहमति और रिहायशी इलाके में रिहायशी प्लाट को कॉमर्शियल इस्तेमाल करते हुए लगाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की सभी मंजूरियां वहीं दूसरी तरफ टावर लगाने आए टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधि निरपख शुक्ला ने कहा कि उनके पास इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की सभी मंजूरियां है, लेकिन मोहल्ला वासी उनके साथ धक्का करते हुए उनका काम बंद करवा रहे हैं। झगड़ा बढ़ा तो पुलिस को भी कंपनी द्वारा बुलाया गया। प्लाट मालिक को बुलाया जाएगा वार्ड के पार्षद अश्वनी कुमार, जगदीश बसवाला, आप ब्लॉक प्रधान बब्बू चेतीवाल, संदीप कबाड़िया व अन्य लोग भी पहुंच गए। आखिर ये तय किया गया कि प्लाट के मालिक अबोहर के रहने वाले हैं, उन्हें बुलाया जाएगा और सारी मंजूरियों की पड़ताल के बाद यह टावर लगाने देना है या नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा।
फाजिल्का में टेलीकॉम टावर का विरोध:लोगों ने रेडिएशन का हवाला देकर रोका काम, कंपनी कर्मियों ने दिखाई मंजूरी
1