फाजिल्का में रविवार को खुईखेड़ा ड्रेन में दो जगह से कटाव आ गया है। तेज बहाव से निकले पानी ने 200 से ज्यादा एकड़ फसल को पानी में डूब गई है। किसानों ने पहले अपने स्तर पर कटाव को बांधने का प्रयास किया और सूचना नहरी विभाग को दी गई। अब नहरी विभाग जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा है और कटाव को बांधने की कोशिश की जा रही है। जबकि किसानों ने खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है। गांव साबूआना के रहने वाले मलकीत सिंह और बलवंत राम ने बताया कि उनके गांव से निकलती खुईखेड़ा ड्रेन के किनारों के एक तरफ से स्थानीय किसानों द्वारा मिट्टी उठाई जा रही है। इस वजह से ड्रेन कमजोर हो गई और पानी ओवरफ्लो होते ही वहां से टूट गई। करीब 200 से अधिक एकड़ फसलों में पानी फैल गया। उन्होंने कहा कि धान की फसल की बिजाई की गई थी जो प्रभावित हुई है। इसके लिए जहां उन्होंने इस कटाव को बांधने की मांग की। वहीं उन्होंने ड्रेन के आसपास किनारों से मिट्टी उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और खराब हुई फसलों का मुआवजा मांगा है। मौके पर पहुंचे विभाग के जेई अरविंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे है। कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है और एक कटाव को बांध दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक पानी ड्रेन मे आने ये ड्रेन टूटी है और करीब 200 एकड़ फसल इस पानी की चपेट में आई है।
फाजिल्का में ड्रेन में दो जगह पर कटाव:200 एकड़ से ज्यादा फसलें जलमग्न, नहरी विभाग जेसीबी लेकर पहुंचा
1