फाजिल्का में ड्रेन से अवैध माइनिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जेसीबी की मदद से अवैध माइनिंग हो रही है l रेत की खुदाई कर रेत ट्रैक्टर ट्रालियों में भरा जा रहा है l घटना नूरशाह गांव और गुलाम रसूल के नजदीक की है। सीपीआई के ब्लॉक अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ने आरोप लगाया कि नूरशाह गांव और गुलाम रसूल के नजदीक पड़ती ड्रेन से अवैध माइनिंग हो रही है l उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार यह अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिस पर विभाग और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा l उन्होंने प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है l उधर डीएसपी लवदीप सिंह गिल ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर रेड की तो कुछ नहीं मिला l जबकि उन्होंने यह दावा किया कि कुछ दिन पहले इस जगह पर सदर पुलिस टीम ने रेड की थी l जिस दौरान रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध माइनिंग के मामले में काबू किया गया था l इस पर माइनिंग विभाग ने 1 लाख 18 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है l
फाजिल्का में ड्रेन से अवैध माइनिंग, VIDEO:जेसीबी से रेत निकालते दिखे, DSP बोले- रेड में कुछ नहीं मिला
2