फाजिल्का में आज तूड़ी से ओवरलोड भरा एक ट्रैक्टर ट्राली को सामने से आ रहा कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसके टकराने से तूड़ी की तरपाल फट गई और तूड़ी सड़क पर बिखर गई। इसके बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा फिरोजपुर हाईवे पर लाधूका गांव के नजदीक हुआ l ट्रैक्टर ड्राइवर मंगल सिंह और सतनाम सिंह ने बताया कि वह गांव पालीवाला के रहने वाले है और जलालाबाद से तूड़ी का ट्राला भरकर बीकानेर राजस्थान जा रहे थे l जब वह लाधूका के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहा एक कैंटर ने बेकाबू होकर टक्कर मार दी, जिससे बचाव करते हुए वह तूड़ी तरपाल से टकरा गया और एक तरफ से तरपाल फट गई l इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ l मजदूरों को बुलाकर हाईवे से सारी तूड़ी उठाई गई l वहीं फटी हुई तिरपाल को सिलने के बाद ट्रैक्टर ट्राला हटाया जाएगा l
फाजिल्का में तूड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली और कैंटर में टक्कर:तूड़ी सड़क पर बिखरी, ड्राइवर मौके से फरार, राजस्थान जा रहे थे
9