फाजिल्का जिले में थाने के मुंशी को लॉटरी लगी है l इसके बाद में पूरे परिवार के साथ लॉटरी वालों के पास पहुंचा l जिले के थाना अमीर खास में तैनात मुख्य मुंशी अभिषेक शर्मा द्वारा अपनी बेटियों की जिद पर लॉटरी का टिकट खरीदा था कि जिस पर 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l उसका कहना है कि अब यह पैसा उसके द्वारा अपनी बेटियों पर ही खर्च किया जाएगा l बच्चों के साथ बाजार घूमने आया था जानकारी देते हुए फाजिल्का जिले के थाना आमिर खास में तैनात मुख्य मुंशी अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह अपनी बेटियों के साथ बाजार में घूमने के लिए निकला था कि उसकी बेटियों ने जिद की, कि वह लॉटरी का टिकट खरीदना चाहते हैं l बेटियों की जिद पर उसके द्वारा लॉटरी का टिकट खरीद लिया गया और वह वहां से चले गए l इसके बाद उन्हें फोन आया कि उनके द्वारा खरीदे गए लॉटरी के टिकट पर 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा इसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l वह अपने परिवार सहित लॉटरी वालों के पास पहुंचा है l उधर रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने कहा कि अभिषेक शर्मा द्वारा खरीदे गए टिकट नंबर 59744 पर डियर नगालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम 45 हजार रुपए का निकला है l
फाजिल्का में थाने के मुंशी की लगी लॉटरी:45 हजार का मिला इनाम, बच्चियों की जिद पर खरीदा था टिकट
6