फाजिल्का में जलालाबाद में एसएचओ परमजीत सिंह दरोगा ने दो नशा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों से आधा किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है l पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी देते हुए एसएचओ परमजीत सिंह दरोगा ने बताया कि पुलिस पार्टी थाने के इलाके में थी कि जब वह गांव बाहमणीवाला से सिमरेवाला को जाती रोड के टी पॉइंट पर पहुंचे तो सामने से दो युवक का बाइक पर आते हुए दिखाई दिए l जिन्हें शक की बिनाह पर रोक कर चेक किया गया। उनसे 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई l पकड़े गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है l पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जाएगी।
फाजिल्का में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो हेरोइन और बाइक बरामद, रिश्तेदारी में मौसेरे भाई; पुलिस ने शक होने पर रोका
2