फाजिल्का में दो बच्चे नहर में गिरे:लोगों ने एक को बचाया, बच्ची बही; तलाशी अभियान जारी

by Carbonmedia
()

फाजिल्का में आज दो बच्चे नहर में गिर गए। आस-पास मौजूद लोगों ने एक लड़के को बचा लिया। जबकि एक लड़की पानी में बह गई है l जिसकी तलाश जारी है l जिस बच्चे को नहर से निकाला गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l घटना जलालाबाद के चक्क रोहीवाला गांव में प्रवासी मजदूरों के दो बच्चे ईस्टर्न कैनल नहर में गिर गए l प्रवासी मजदूर जवारी ने बताया कि आज शाम चकोर, जिसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष है और उसका लड़का राघव अचानक नहर में गिर गए l इसके बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा उसके लड़के को बाहर निकाल लिया गया l जबकि डेढ़ वर्षीय बच्ची पानी में बह गई है l जिसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है l उन्होंने बताया कि जिस बच्चे को यानी उसके लड़के को नहर से बाहर निकाला गया है l उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l हालांकि घटना होने के बाद मौके पर इलाके के लोग बड़ी संख्या में दिखाई दिए l

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment