फाजिल्का के अबोहर में दो बच्चों की मां के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। थाना खुईयां सरवर और कलरखेडा चौकी क्षेत्र के गांव में 32 वर्षीय महिला के साथ पूर्व पंच ने एक साल तक रेप किया गया। एएसआई भूपेन्द्र सिंह के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी पूर्व पंच महेन्द्र पिछले एक साल से उसे धमकाकर रेप कर रहा था। 13 जुलाई को भी आरोपी उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर खेत ले गया और रेप किया। जब पीड़िता के परिजनों को इस बात का पता चला, तो आरोपी महेन्द्र उसे गांव के पास गाड़ी से फेंककर फरार हो गया। उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी, अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी। परिजनों ने कलरखेडा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी पूर्व पंच के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 35(3), 27(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फाजिल्का में दो बच्चों की मां से रेप:पूर्व पंच ने एक साल तक वारदात की, जबरन गाड़ी में बैठाकर खेत में ले गया
1