फाजिल्का में जलालाबाद के गांव टिवाना में सर्च ऑपरेशन दौरान पहुंचे एसएसपी का बयान सामने आया है l जिनका कहना है कि नशे के आदि नौजवानों से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी कि वह नशा कहां से लेकर आए हैं l एसएसपी ने कहा कि उक्त युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालना उनका मुख्य उद्देश्य है l जानकारी देते हुए फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले भी उनके द्वारा पुलिस टीम के साथ जलालाबाद के इस गांव टिवाना में रेड की गई थी l जिस दौरान कई घरों में चेकिंग की गई और एक लिस्ट तैयार की गई थी। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी था। नशा करने वाले परिवारों के संपर्क में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ उनके द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि अब पता चला है कि इस गांव में कुछ युवा नशा करने की आदि हैं। जिनके परिवार के साथ पुलिस संपर्क कर रही है। एसएसपी ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं कि जो नशे के आदि नौजवान हैं वह नशा छोड़ने के लिए पुलिस के पास आए l जिनका इलाज करवाया जाएगा युवाओं को नशे की दलदल से बाहर उद्देश्य उनसे पुलिस पूछताछ नहीं होगी कि वह नशा कहां से खरीद कर लाए थे और किससे लिया था l पुलिस का मकसद नौजवान युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकलना है l जबकि नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
फाजिल्का में नशे के आदी युवाओं से नहीं होगी पूछताछ:पुलिस बोली-इलाज कराने में करेंगे मदद, माफियाओं पर लगातार कार्रवाई
1