फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहदी पक्का चिश्ती गांव के नजदीक नहर में कटाव आ गया है l नहर में आए पानी में गंदगी आने से ओवरफ्लो हुई नहर टूट गई, जिस वजह से खेतों में पानी फैल गया है l किसानों का कहना है कि इससे उनकी धान की फसल का नुकसान हुआ है l उनका आरोप है कि अभी तक विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा l मौके पर पहुंचे किसान बलकार सिंह, कर्म सिंह और जगसीर सिंह ने बताया कि हाल ही में नहर में पानी छोड़ा गया था कि आगे टेलों पर पानी में आई गंदगी की वजह से नहर में पानी जमा हो गया और ओवरफ्लो होने से अचानक नहर टूट गई l उन्होंने कहा कि करीब 20 फुट का कटाव आया है, जिस वजह से इलाके की 25 से 30 एकड़ फसल पानी में डूब गई है l हालांकि इस दौरान धान की सीधी बिजाई की गई थी, जिससे नुकसान हो गया है किसानों ने इसके लिए जहां सरकार से मुआवजे की मांग की है l वहीं उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं l और नहर का पानी भी तेजी से चल रहा है, जिससे यह घरों तक पहुंच गया है l उधर विभाग के एसडीओ विवेक मक्कड़ ने कहा कि पीछे से नहर का पानी बंद करवा दिया गया है और मशीन भेजी जा रही है l जल्द ही नहर को बांध दिया जाएगा l
फाजिल्का में नहर टूटी, 20 फुट का कटाव:धान की फसल डूबी, किसानों का आरोप- नहीं पहुंचे विभाग के अधिकारी
7