फाजिल्का में नहर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। घटना अबोहर में पंजावा माईनर नहर की है। गांव ताजा पटी के रतन लाल ने बुर्जमुहार और ताजा पटी के बीच नहर में बहते हुए बच्चे के शव को देखा। उन्होंने तुरंत शव को बाहर निकाला। पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचित किया। समिति के सेवादारों ने बच्चे के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। जांच में पाया गया कि बच्चे की नाभि पर नीला टैग लगा था। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिशु की डिलीवरी किसी निजी अस्पताल में हुई थी। पुलिस का अनुमान है कि संभवत किसी ने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया होगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में राम नगर की एक महिला अपने 12 दिन के नवजात बच्चे को छोड़कर घर से चली गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश कर रही है।
फाजिल्का में नहर में मिला नवजात शिशु का शव:नाभि पर नीला टैग दिखा, प्राइवेट अस्पताल में हुई डिलीवरी
1