फाजिल्का में अबोहर रोड पर नहर में युवक का शव मिला। जिसमें खेत में काम कर रहे व्यक्ति ने देखकर तुरंत सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। मौके पर मौजूद अमन ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था कि पास में लगती नहर में उन्होंने देखा कि पानी में किसी युवक का शव तैरता जा रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत नजदीक थाना खुईखेड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उधर, थाना खुईखेड़ा के एसएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अबोहर रोड पर ढाणी के नजदीक नहर में एक शव तैर रहा है। जिसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। मृतक की नहीं हुई पहचान मृतक के शव को नहर से बाहर निकलवा और सरकारी अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 30 से अधिक लग रही है। जिसकी फोटो के इश्तेहार जारी किए जा रहे है। ताकि उसकी पहचान की जा सके।
फाजिल्का में नहर में मिला युवक का शव:खेत में काम कर रहे व्यक्ति ने देखा, नहीं हुई पहचान
2