फाजिल्का के अबोहर में आज दोपहर नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मलोट निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार के तौर हुई है। पवन तीन दिन पहले घर से लापता हो गया था। मृतक के भाई मेनपाल के अनुसार, पवन पढ़ा-लिखा था और मजदूरी करता था। रविवार दोपहर को वह मां से कहकर साइकिल लेकर गया था कि थोड़ी देर में लौट आएगा। जब शाम तक वह नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों को नहर के किनारे पवन की चप्पलें मिलीं। इसके बाद उन्होंने नहर में खोजबीन शुरू की। आज दोपहर उसका शव अबोहर के कंधवाला रोड से गुजरती झाल वाली नहर में अटका मिला। एएसआई की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की गई
नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला। एएसआई बलविंदर सिंह की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया है। परिजनों ने कहा कि उन्हें नहीं पता पवन ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने किसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की है। उनकी सिर्फ यही गुजारिश है कि पुलिस जल्द पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दे, ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें।
फाजिल्का में नहर से युवक का शव मिला:राहगीरों ने देख सूचना दी; तीन दिन से लापता था, मलोट का रहने वाला
2