फाजिल्का के जलालाबाद में इंसाफ की मांग को लेकर एक महिला गांव कमरे वाला में आज सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गई l जिसके द्वारा प्रदर्शन किया गया l हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची l देर शाम को महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने नीचे उतार दिया। महिला का आरोप है कि वह विधवा है और उसके यहां दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही l जलालाबाद के गांव कमरेवाला की रहने वाली एक विधवा चाय की दुकान चलाती है l उसका कहना है कि उसके यहां दो बार चोरी हो चुकी है l जिसके बाद थाना अमीर खास और सिटी थाना जलालाबाद में दर्ज करवाई शिकायतों पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही l जिसे लेकर वह आज पानी वाली टंकी पर चढ़ गई है l चोरी गया सामान वापस दिलाने की मांग उसका कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते और उसका चोरी का सामान वापस नहीं दिलवाया जाएगा l तब तक वह टंकी पर ही चढ़ी रहेगी l मौके पर थाना अमीर खास और थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस पहुंची है l की जा रही मामले की जांच : एएसआई एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे है l उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि महिला द्वारा थाना अमीर खास और थाना सिटी जलालाबाद में चोरी संबंधी कोई शिकायत की गई थी l फिलहाल वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देर शाम महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर टंकी से नीचे उतार लिया गया है।
फाजिल्का में पानी की टंकी पर चढ़ी विधवा:बोली- घर में दो बार चोरी हो चुकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
12