फाजिल्का में आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई है। फाजिल्का-फिरोजपुर फ्लाईओवर पर उस वक्त हंगामे की तस्वीर सामने आई। जब कल देर शाम से सड़क पर नौजवान का शव रख परिवार धरने पर बैठ गया और हाईवे जाम कर दिया। लगातार हाईवे जाम होने से लंबी कतारें लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जिनके साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का मुक्की हुई और उन्हें प्रदर्शनकारियों हटाकर जाम खुलवाया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर धक्केशाही के आरोप लगाए। जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनका लड़का गांव शातीरवाला से अबोहर अपने दोस्त को लेने जा रहा था। इलाज के दौरान मौत
गांव आजमवाला के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में कार्रवाई और इंसाफ की मांग को लेकर परिवार ने कल शाम हाईवे जाम करते हुए फ्लाईओवर पर धरना लगा दिया। रात भर से धरना जारी था और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी देख पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों के साथ हुई पुलिस की धक्का मुक्की के बाद उन्हें हटाया गया और जाम खुलवा दिया गया। लोग एक तरफ अभी भी धरना लगाकर बैठे है और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। जबकि पुलिस अधिकारी लेखराज का कहना है कि फिलहाल एक तरफ से जाम खुलवाया गया है। जबकि मामले में जो भी कार्रवाई होगी उसका परिवार को आश्वासन दिया जा रहा है।
फाजिल्का में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का मुक्की:फ्लाईओवर पर शव रख धरने पर बैठे लोगों को हटाया, जाम खुलवाया
1