फाजिल्का में एक फर्जी पुलिसकर्मी ने स्टूडियो संचालक से धोखाधड़ी कर रुपए ठग लिए। यह घटना अबोहर के बल्लूआना स्थित अमीरवेस स्टूडियो की है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। स्टूडियो संचालक अमीरचंद ने बताया कि पुलिस वर्दी में आए एक व्यक्ति ने पहले पानी मांगा। फिर उसने बताया कि उसके साथी का बेटा पीजीआई में भर्ती है। उसे तत्काल पैसों की जरूरत है। उसने कहा कि वह 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेगा और बदले में नकद राशि चाहिए। आरोपी ने अमीरचंद से अपनी बेटी का पैन कार्ड बनवाने की भी बात की। उसने किसी को फोन कर कहा कि संदीप नाम का व्यक्ति आधार कार्ड लेकर दुकान पर आ जाए। उसने बताया कि उसकी बेटी बस स्टैंड पर खड़ी है। इसके बाद उसने स्कैनर पर 5000 रुपए की राशि दिखाई और ट्रांजैक्शन का दिखावा किया। अमीरचंद ने उसे नकद पैसे दे दिए। जब एक मिनट तक पैसे नहीं आए, तो अमीरचंद ने इस बारे में पूछा। आरोपी ने कहा कि वह बाहर मुलाजिम को पैसे देकर आया है और उसकी बेटी आए तो उसे बिठा लेना। इसके बाद वह फरार हो गया।
फाजिल्का में फर्जी पुलिसकर्मी ने दुकानदार को ठगा:ऑनलाइन के बदले कैश देने के बहाने फंसाया, फेक ट्रांजैक्शन मैसेज दिखाकर फरार
4