फाजिल्का में अबोहर के गांव खांटवा में एक बुजुर्ग महिला के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर करीब साढ़े 9 लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुए भूरे लाल ने बताया कि उनकी मां खांटवा गांव में रहती हैं। कल रात उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण मां भागसर आ गईं। इस दौरान उनका मकान खाली था। जब बुजुर्ग महिला सोमवार सुबह अपने घर लौटीं तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। बुजुर्ग महिला और बेटी के गहने चोरी महिला ने बताया कि उनके और उनकी बेटी के गहने चोरी हो गए। घर के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से चोरों ने घर में प्रवेश किया होगा। थाना बहाववाला के प्रभारी देवेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। डीएसपी तेजिंदर पाल सिंह भी घटनास्थल पर आए। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम गहनता से जांच कर रही है। परिवार के अनुसार करीब 13-14 तोला सोना और 50 हजार रुपए की नगदी चोरी हुई है। पुलिस परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
फाजिल्का में बुजुर्ग महिला के घर में चोरी:13 तोला सोना और कैश ले गए चोर, बेटे के पास गई हुई थी
2