फाजिल्का में अबोहर श्रीगंगानगर रोड पर टोल प्लाजा के पास एक ट्राला बेकाबू होकर पलट गया। चालक लुधियाना से किराना सामान लेकर श्रीगंगानगर जा रहा था। हादसा शनिवार सुबह के समय हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को हटवाया। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गांव हाकमवाला के रहने वाले ट्राला चालक रामचंद ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया था। पंप से निकलने के बाद उसे नींद की झपकी आ गई। इस दौरान ट्राले ने आगे जा रही एक बोलेरो को टक्कर मार दी। चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे ट्राला बेकाबू होकर पलट गया। साइकिल सवार बाल-बाल बचा हादसे में बोलेरो चालक मामूली रूप से घायल हुआ। एक साइकिल सवार भी मौके पर मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। उसने तुरंत एनएच कर्मचारियों को सूचना दी। घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। हाइड्रा से ट्राला सीधा किया सूचना मिलते ही एसएसएफ टीम, एनएच की टीम और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची। एनएच कर्मचारियों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। एसएसएफ टीम ने हाइड्रा मंगवाकर ट्राला को सीधा करने का काम शुरू कर दिया।
फाजिल्का में बेकाबू होकर पलटा ट्राला:ड्राइवर को आई नींद की झपकी; बोलेरो को मारी टक्कर, साइकिल सवार भी बाल-बाल बचा
5