फाजिल्का में विदेश भेजने के नाम पर महिला ने 7 लाख 73 हजार 600 रुपए ठग लिए। सदर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें महिला पर निजी इमिग्रेशन के नाम पर न्यूजीलैंड और कनाडा भेजना की एवज में ठगी करने के आरोप लगे हैं। सदर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और तफ्तीश की जा रही है। फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि मंडी लाधुका के रहने वाले गौरव कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि श्री मुक्तसर साहिब की रहने वाली महिला रमनदीप कौर जिसे कैना ड्रीम इमिग्रेशन नाम पर 5 फाइलें न्यूजीलैंड और तीन फाइल कनाडा की दी गई। इसकी एवरेज में 7 लाख 73 हजार 600 रुपए की ठगी की गई। मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस जांच में यह पता लगाने में जुटी है कि पैसा कैसे ट्रांसफर हुए और इस मामले में कोई और तो नहीं है।
फाजिल्का में महिला ने 7.7 लाख रुपए ठगे:युवक को न्यूजीलैंड और कनाडा भेजने का झांसा दिया, डॉक्यूमेंट लेकर कैश हड़पा
2