1
फाजिल्का में दो युवक घायल हो गए। सीड फार्म निवासी रवि कुमार और उनके दोस्त परमजीत सिंह एक ढाबे से खाना खाकर बाइक पर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा अबोहर में मलोट रोड पर बीती रात हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परमजीत सिंह की स्थिति ज्यादा गंभीर देखते हुए उन्हें फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया है। रवि कुमार अभी स्थानीय अस्पताल में जारी हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक दूसरी बाइक के चालक के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।