फाजिल्का में युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल अबोहर के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। मृतक मनप्रीत का शव सोमवार सुबह गांव के एक खेत में पेड़ से लटका मिला। मनप्रीत 5 साल के बच्चे का पिता था। मृतक के पिता कृष्ण लाल के अनुसार, उनका बेटा रविवार शाम 8 बजे घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव सुखदेव नामक किसान के खेत में पेड़ से लटका मिला। परिवार का आरोप है कि गांव का एक युवक पिछले कुछ दिनों से मनप्रीत को मारने की धमकियां दे रहा था। इस बात का फोन रिकॉर्डिंग भी परिवार के पास मौजूद है। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को पकड़ने का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज मृतक के परिजन और गांववासियों ने अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर थाना खुईखेड़ा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिवार ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
फाजिल्का में युवक की मौत, परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार:बोले- जान से मारने की धमकी मिली थी, पेड़ से लटका दिखा शव
1