पंजाब के फाजिल्का जिले में गांव सिंहपुरा में एक व्यक्ति को पंचायत सदस्य का झगड़ा रुकवाना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने उसके सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है l पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पंचायत सदस्य की हो रही थी लड़ाई जानकारी के अनुसार घायल युवक ताराचंद ने बताया कि गांव में पंचायत सदस्य धर्मपाल की कुछ युवकों से लड़ाई हो रही थी। जब वह बीच-बचाव करने गया, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया l जबकि उधर घायल के भाई संदीप कुमार के अनुसार घटना गांव की फिरनी के चौक की है। युवक की बीच-बचाव करने की कोशिश पंचायत सदस्य धर्मपाल का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। ताराचंद ने जब उन्हें छुड़वाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके सिर में ईंट मार दी। घायल ताराचंद को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि एमएलआर थाना मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फाजिल्का में युवक के सिर में मारी ईंट:पंचायत सदस्य का हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव करने की कोशिश
5