फाजिल्का में अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अबोहर के सिटी थाना नंबर एक की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तारा स्टेट निवासी संदीप सेठी ने पुलिस उच्च अधिकारियों को 11 दिसंबर 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि गोबिंद नगरी गली नंबर 4 निवासी सागर भठेजा ने उन्हें अमेरिका का वीजा लगवाकर वहां सेटलमेंट करवाने का वादा किया था। इस एग्रीमेंट के तहत संदीप ने 2023 में सागर को 10 लाख रुपए और अपना पासपोर्ट सौंप दिया था। इसके बाद जब संदीप ने कई बार वीजा के बारे में पूछताछ की, तो सागर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोबिंद नगरी गली नंबर 4 निवासी सागर भठेजा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
फाजिल्का में युवक से 10 लाख रुपए ठगे:अमेरिकी वीजा दिलाने का झांसा दिया, आरोपी ने कैश सहित पासपोर्ट लिया
3