फाजिल्का से अबोहर जा रही पंजाब रोडवेज बस की आज एक ट्रक से टक्कर हो गई l पीछे से हुई टक्कर के दौरान बस का शीशा टूट गया l वहीं इस दौरान करीब दो-चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं l मामला पुलिस के पास पहुंचा तो बस को थाना खूईखेड़ा ले जाया गया है l जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया l जबकि बस में सवार सवारियों को दूसरी बस के जरिए अबोहर भेज दिया गया l फाजिल्का बस स्टैंड के इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि फाजिल्का से अबोहर सरकारी बस जा रही थी l ड्राइवर के मुताबिक, आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिस वजह से पीछे से बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई l बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस मंगवा कर अबोहर भेज दिया गया l जबकि उधर थाना खूईखेड़ा के एसएचओ गुरिंदर सिंह के मुताबिक, मामला उनके पास पहुंचा तो मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया है l पुलिस के मुताबिक, ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है l फिलहाल मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है l जिन्हें बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l
फाजिल्का में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर:4 यात्री घायल, पुलिस बोली- ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
1