फाजिल्का में आज लाइब्रेरी के पीछे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। घटना अबोहर के आभा स्क्वेयर स्थित लाइब्रेरी के पीछे झाड़ियों की है। मृतक की पहचान नई आबादी निवासी राज कुमार उर्फ राजू (55) के रूप में हुई है। वाटर एवं सीवरेज बोर्ड के कर्मचारी नीरज ने शव देखने के बाद समिति सदस्यों को सूचना दी। बिट्टू नरूला, मोनू ग्रोवर, सोनू शर्मा, रवि और सुभाष मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी वन पुलिस को सूचित किया।थाना प्रभारी परमजीत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। राज कुमार कचरा बीनने का काम करता था और शहर में भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। पुलिस ने शव को नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी का कोई परिजन लापता हो तो वह संस्था या सिटी वन से संपर्क कर सकता है।
फाजिल्का में लाइब्रेरी के पीछे व्यक्ति का शव मिला:आधार कार्ड से हुई पहचान, राहगीरों ने पड़ा देख सूचना दी
6