फाजिल्का में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की मौत नशे से हुई है, वहीं उसकी बहना का दावा है कि पत्नी उसके भाई को परेशान कर रही थी, जिससे उसने फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। डॉक्टर ने भी मृतक के गले पर निशान बताया है। इस काे लेकर अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों ने हंगामा किया और हाथापाई भी हुई। पुलिस छानबीन में लगी है। मृतक की पहचान बंटी के तौर पर हुई है। उसकी बहन अंजू का आरोप है कि उसका भाई अपनी पत्नी से बहुत परेशान था l लगातार उसकी पत्नी उसे तंग परेशान कर रही थी l उसे पिटवाती थी l उनका आरोप है कि उसके भाई के घर पर आए एक युवक ने उसकी पत्नी और बेटी के सामने धमकी दी कि वह उसकी लड़की का भाई बना हुआ है l और अगर उसे रोका तो वह उसे छोड़ेगा नहीं l बहुत बुरे हालात करेगा l इनसे परेशान होकर भाई ने सुसाइड कर लिया। उधर मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि उसका पति बेवजह वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजता रहता था l क्योंकि उसका पति नशा करने का आदि था l और आज भी उसकी मौत नशे के चलते हुई है l जबकि वह लोगों के घरों ने काम करती है और वह काम पर गई हुई थी l उधर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सुनील ने बताया कि अस्पताल में बंटी कुमार नामक व्यक्ति को लाया गया था l जिसकी मौत हो चुकी थी और उसके गले पर निशान था l लेकिन मौत के कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ पाएंगे l सिटी पुलिस के एसएचओ का कहना है कि मृतक पत्नी से परेशान था l फिलहाल मामले में जांच की जा रही है l जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी l
फाजिल्का में व्यक्ति की मौत पर हंगामा:पत्नी बोली- नशे के कारण हुई मृत्यु; बहन ने कहा- भाभी पिटवाती थी, सुसाइड किया
6