फाजिल्का में श्रावण महीने के दौरान शिव मंदिर में चोरी हुई है। घटना अबोहर की नई आबादी स्थित व्हाइट टेंपल की है। रात करीब साढ़े तीन बजे दो चोरों ने तीन गुल्लक तोड़कर कैश नगदी चुरा लिया। घटना का पता तब चला जब सुबह करीब सवा 6 बजे मंदिर के पुजारी टेकचंद मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि श्याम बाबा और भोले नाथ की मूर्ति के सामने लगे गुलक और बरामदे में रखा गुल्लक टूटा हुआ था। इन गुल्लकों में लगभग दो महीने की जमा नगदी थी, जिसे चोर ले गए। पुजारी ने तुरंत मंदिर प्रधान पवन भुकरका को सूचित किया। प्रधान ने मौका देखने के बाद सिटी टू पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पीसीआर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो चोर रात साढ़े तीन बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने पुलिस प्रशासन से चोरों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फाजिल्का में शिव मंदिर में चोरी:गुल्लक तोड़कर कैश नगदी चुराई, सीसीटीवी में दिखे दो चोर
2