फाजिल्का में सतलुज नदी के पुल की रेलिंग कई जगह से टूटी हुई है l नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है l मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की बात कही है l घटना सरहदी इलाके के कांवावाली गांव की है। स्थानीय निवासी गुरमेल सिंह और सुखवंत सिंह ने बताया कि नहरों में जमा हो रहा बरसात का पानी सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है l इस वजह से सतलुज नदी उफान पर है l हालांकि फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके से निकलती सतलुज नदी की इस क्रीक में जहां जलस्तर बड़ा है l वहीं इसकी रेलिंग टूट चुकी है l इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता है l उन्होंने बताया कि कई फीट तक कई जगह से रेलिंग टूटी हुई है l जिस वजह से न सिर्फ किसी व्यक्ति के गिरने का डर है l बल्कि पूरा वाहन भी सतलुज नदी में गिर सकता है l इसलिए उन्होंने प्रशासन से इस समस्या को पहल के आधार पर समाधान करने की मांग की है l जबकि उधर फाजिल्का के एडीसी जनरल डॉ मनदीप कौर ने कहा कि मीडिया के जरिए मामला उनके ध्यान में आया है l जिसे देखा जा रहा है और संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है l
फाजिल्का में सतलुज नदी के पुल की रेलिंग टूटी:बढ़ते जलस्तर के बीच हादसे का खतरा, एडीसी बोले- अधिकारियों से संपर्क कर रहे
2