फाजिल्का में आज यानी शुक्रवार को ई-रिक्शा पलट गया, जिससे 4 लोग घायल हो गए। अबोहर रोड पर एक निजी होटल के बाहर सड़क हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें साफ दिखाई दिया कि एक कार ड्राइवर होटल के बाहर आकर अपनी कार अचानक रोक देता है। पीछे से बेकाबू हुआ ई-रिक्शा होटल के बाहर आकर पलट जाता है। इस हादसे में ई रिक्शा ड्राइवर की टांग टूट गई है। जानकारी देते हुए होटल संचालक उमेश कुमार ने बताया कि उनके होटल के सीसीटीवी कैमरे में यह वीडियो कैद हुई है। जो उन्होंने बाद में देखी। उमेश कुमार ने बताया कि उनका होटल फाजिल्का अबोहर रोड पर गोल चौंक के पास है। अबोहर की ओर से ई-रिक्शा और कार ड्राइवर दोनों आ रहे थे l कार ड्राइवर ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करते ही अचानक कट मार दिया और पीछे आ रही ई-रिक्शा बेकाबू हो गई, जिसमें तीन से चार सवारियां भी मौजूद थी। अचानक बेकाबू हुई ई-रिक्शा उनके होटल के बाहर आकर पलट गई।
फाजिल्का में सवारियों से भरा ई-रिक्शा पलटा, VIDEO:4 लोग घायल, कार ड्राइवर के अचानक कट मारने से हादसा
4