फाजिल्का में आज यानी शुक्रवार को 3000 लीटर लाहन और 200 बोतल शराब जब्त की गई है। जलालाबाद के गांव पालीवाला में पुलिस और एक्साइज विभाग ने रेड की। विभिन्न जगहों पर की गई रेड के दौरान हजारों लीटर लाहन बरामद कर नष्ट की गई। इस दौरान सड़क पर पड़ी रूढ़ी में छिपाई, पशुओं के चारे की फसल के खेत में से और घर के ट्रंक से लाहन और अवैध शराब बरामद हुई । जानकारी के अनुसार, पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की और रेड की जा रही है। इसके तहत ही पालीवाला गांव में पुलिस और एक्साइज विभाग ने रेड की। इस दौरान 3000 लीटर से ज्यादा लाहन बरामद हुई, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। बरामद की गई लाहन को सड़कों पर पड़ी रूढ़ी के नीचे, पशुओं के चारे की फसल के खेत में से, जमीन के नीचे और कई जगह पर चालू भट्ठियां का इस्तेमाल कर लाहन तैयार की जा रही थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इसके ईलावा रूढ़ी के नीचे दबा कर रखी और घर में ट्रंक के बीच छुपा कर रखी करीब 200 से ज्यादा बोतल अवैध शराब बरामद हुई है, जिस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
फाजिल्का में 3000 लीटर लाहन और 200 बोतल शराब जब्त:पुलिस और एक्साइज विभाग की रेड, घर और खेत में छिपाई थी
1