फाजिल्का में आज भाजपा ने सीएम मान के खिलाफ प्रदर्शन किया। मान के हाल ही में दिए गृहमंत्री अमीत शाह पर बयान से भाजपा कार्यकर्ता नाराज है। चौक घंटाघर में सीएम भगवंत मान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया l फाजिल्का से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज और फाजिल्का से पूर्व विधायक पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता सुरजीत जियानी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ पंजाब के सीएम ने गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में रोष है l इसी के चलते आज फाजिल्का के चौंक घंटाघर में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया है l उन्होंने मांग की है कि मान इस मामले माफी मांगे l उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है l उन्होंने कहा कि आज के समय में पंजाब की कानून व्यवस्था के यह हालात हैं कि कोई पता नहीं कब किसको कौन गोली मार दे l वह खुद को भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं l
फाजिल्का में BJP का सीएम के खिलाफ प्रदर्शन:अमित शाह पर दिए बयान से नाराज, मान का पुतला फूंका; माफी की मांग
3