फाजिल्का में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संजय वर्मा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। हल्का इंचार्ज अरुण नारंग के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में जिला प्रधान उपकार जाखड़ और फाजिल्का विधायक नरेंद्र पाल सवना शामिल हुए। प्रदर्शन अबोहर में किया गया। अरुण नारंग ने भाजपा सरकार पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की ढीली कार्यप्रणाली से गैंगस्टरों के हौसले बढ़े हैं। नारंग ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाखड़ ने अबोहर में अपने प्रदर्शन से व्यापारियों में भय का माहौल पैदा किया है। विधायक सवना और उपकार जाखड़ ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अपराध कम हुए हैं। उन्होंने एडीजीपी अर्पित शुक्ला के हवाले से बताया कि राज्य में गैंगस्टरों की वारदात 90% तक कम हुई हैं। पुलिस ने अधिकतर मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नेताओं ने कहा कि पिछली सरकारों ने गैंगस्टरों को संरक्षण दिया, जबकि आप सरकार में लोग सुरक्षित हैं।
फाजिल्का संजय वर्मा हत्याकांड के विरोध में AAP का प्रदर्शन:MLA सवना शामिल हुए, BJP पर लगाया गैंगस्टरों को संरक्षण देने का आरोप
2