लुधियाना| जीएनए यूनिवर्सिटी को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि उसके बीटेक रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के छात्र फानुक इंडिया ओलंपियाड 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे, जो बैंगलोर में फानुक इंडिया हैडक्वाटर में आयोजित किया गया था। पूरे देश से आए श्रेष्ठ प्रतिभाओं के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए जीएनए यूनिवर्सिटी की टीम के छात्र गोरण्श शर्मा और एकमजीत सिंह को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र और 50,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार फानुक इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ यूकी किता, तथा उपाध्यक्ष तोशियुकी सुज़ुकी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किए गए।इस ओलंपियाड में भारत भर से 280 से अधिक संस्थानों के 1,600 प्लस छात्रों ने भारी भागीदारी की। एक कठोर बहु-चरण चयन प्रक्रिया के बाद 400 छात्रों का चयन राउंड 2 के लिए किया गया। इन टीमों ने 12 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया जिनमें अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज (उत्तर प्रदेश), बजाज इंस्टीच्यूट (महाराष्ट्र), जीएनए यूनिवर्सिटी (पंजाब), करुणया यूनिवर्सिटी (तमिलनाडु), एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (गुजरात), एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (महाराष्ट्र), नामटेक (गुजरात), एनटीटीएफ (महाराष्ट्र),पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी(तमिलनाडु) , सोना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (तमिलनाडु), टोयटा इंस्टीच्यूट (कर्नाटक), और जील कॉलेज (महाराष्ट्र) शामलि थे।
फानुक इंडिया ओलंपियाड 2025 में जीएनए विश्वविद्यालय के छात्र चमके
1