सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. वारदात रविवार (17 अगस्त) की सुबह 5.30 बजे के करीब हुई जब सभी लोग सो रहे थे और इलाके में भी शांति थी.
यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि गुरुग्राम स्थित उनके घर के सामने तीन बदमाश आए थे. सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया कि एक बाइक पर दूर था और गेट के सामने दो बदमाश खड़े हुए थे. दबंगों ने लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की.
फायरिंग के समय घर में सो रहा था एल्विश यादव का परिवारराम अवतार यादव ने बताया कि जब गोलीबारी की वारदात हुई तो एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद था. उन्होंने कहा कि फायरिंग एकदम सुबह हुई थी. उस समय घरवाले सोए हुए थे. गोलियों की तड़तड़ाहट से सभी घबरा गए. सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस आई और तफ्तीश में जुट गई.
VIDEO | Gurugram: YouTuber Elvish Yadav’s father, Ram Avtar Yadav, claims that three miscreants fired around 25–30 rounds at their residence in Gurugram. He says, “The police administration is doing its job well. Our family was present at home when the Firing incident happened. I… pic.twitter.com/4gcWnPOth9
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
पुलिस ने की मदद- एल्विश यादव के पिताएल्विश यादव के पिता का मानना है कि इस वारदात के बाद से गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन बखूबी काम कर रहा है. पुलिस ठीक से काम कर रही है.
जब राम अवतार यादव से सवाल किया गया कि क्या उन्हें या एल्विश यादव को पहले कभी कोई धमकी मिली? या पहले घर के आगे किसी संदिग्ध को देखा गया? तो जवाब में उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. एल्विश ने कभी धमकी के बारे में नहीं बताया. न ही घर में किसी को कोई फोन या मैसेज आया.