फिन एलन-मैथ्यू शॉर्ट के तूफानी अर्धशतक के आगे फींका पड़ा फाफ डु प्लेसिस का शतक, सुपर किंग्स हारी

by Carbonmedia
()

San francisco Unicorns Vs Texas Super Kings: मेजर लीग क्रिकेट में शनिवार को सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्सं और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ शतक लगाया. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई. उनकी इस शानदार पारी पर फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने पानी फेर दिया. दोनों ने तूफानी अर्धशतक लगाया. जिसकी बदौलत सैन फ्रैंसिस्को ने मैच सात विकेट से जीत लिया.
फाफ डु प्लेसिस के शतक से टीम ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
सैन फ्रैंसिस्को ने टॉस जीतकर सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे और डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. कॉन्वे 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं प्लेसिस दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहे. प्लेसिस ने 50 गेंदों में शतक ठोका. उन्होंने इस शतकीय पारी में 6 चौके और सात छक्के लगाए. वह शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर 100 के स्कोर पर आउट हो गए. प्लेसिस के शतक की बदौलत सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 198 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. सैन फ्रैंसिस्को के लिए हारिस रऊफ और जेवियर बार्टलेट ने दो-दो विकेट हासिल किए.
एलन-शॉर्ट की तूफानी पारी से सैन फ्रैंसिस्को ने सिर्फ 16.1 ओवर में जीता मैच
फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट सैन फ्रैंसिस्को के लिए 199 रनों का पीछा करने उतरे. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 8.3 ओवरों में ही 117 रन जोड़ दिए. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शॉर्ट ने 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. वहीं एलन ने 35 गेंदों में 78 रन ठोक डाले. इस पारी में एलन ने 4 चौके और 8 छक्के जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत सैन फ्रैसिंस्को ने 199 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
सैन फ्रैंसिस्को की ये लगातार चौथी जीत है. वो 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं. वहीं सुपर किंग्स की ये चार मैचों में पहली हार है. वो 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें-  IND vs ENG First Test : शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने साझा की दिलचस्प कहानी, जानिए क्या कहा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment