फिरोजपुर के सवाए राय उतार गांव के मजदूर परिवार से आने वाले लवप्रीत सिंह ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है। लवप्रीत के पिता जसवंत सिंह वाहन ड्राइवर हैं और माता सोमा रानी खेतों में काम करती हैं। सारगढ़ी मेमोरियल मेरिटोरियस स्कूल, हुकूमत सिंह वाला में पढ़ने वाले लवप्रीत ने 2023 में मेरिटोरियस स्कूल प्रवेश परीक्षा पास कर 11वीं कक्षा में नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में प्रवेश लिया था। स्कूल में ही जेईई की तैयारी उन्होंने नियमित पढ़ाई के साथ स्कूल में ही जेईई की तैयारी की। स्कूल के लिए यह विशेष उपलब्धि है, क्योंकि इससे पहले स्कूल के 16 छात्र जेईई मेन में सफल हो चुके हैं। प्रिंसिपल डॉ. सतिंदर सिंह ने इस सफलता पर खुशी जताई। क्लास इंचार्ज मैडम रेखा ने लवप्रीत की मेहनत और लगन को इस सफलता का कारण बताया। प्रिंसिपल ने परिवार को दी बधाई लवप्रीत अब बी.टेक. कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल, सेवानिवृत्त प्राचार्य चमकोर सिंह सरां और स्कूल स्टाफ ने लवप्रीत और उनके परिवार को बधाई दी।
फिरोजपुर के लवप्रीत को JEE एडवांस्ड में मिली सफलता:कंप्यूटर साइंस में बनाई जगह, स्कूल के लिए विशेष उपलब्धि
12