फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे में 14 अगस्त को एक सुनार पर तीन हमलावरों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात फिरोज़पुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो हमलावरों को काबू कर लिया। फिरोजपुर के एसएसपी भुपिंदर सिंह ने कहा- सुनार पर हमले के बाद हमलावरों की तलाश में एजीटीएफ (Anti-Gangster Task Force), सीआईए स्टाफ और जीरा पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध हमलावरों का पीछा किया जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने पीछा करने वाली टीम पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक हमलावर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल से गिरने पर उसकी टांग टूट गई। दोनों आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह और सनमुख सिंह के रूप में हुई है। जख्मी हुए आरोपी अस्पताल में भर्ती करवाए गए घायल दोनों आरोपियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद अब तीसरे फरार हमलावर की तलाश तेज कर दी गई है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने कहा- मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी आगे पीछे किसके संपर्क में थे।
फिरोजपुर में AGTF और CIA ने किया एनकाउंटर:2 बदमाश जख्मी, जीरा में सुनार पर लूट की नियत से चलाई थी गोलियां; जांच जारी
2