फिरोजपुर| फिरोजपुर वेलफेयर क्लब ने लावारिस शव का पूरे धार्मिक रीति-रिवाज और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर समाज में सेवा और संवेदना की भावना को सशक्त किया। क्लब के प्रधान राजू खेड़ा, चेयरमैन कुलदीप मैनी और महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि थाना जीआरपी के हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह को यह शव रेलवे लाइनों के बीच लावारिस हालत में मिला था। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में पहचान करवाने के प्रयास असफल रहने के बाद शव को 72 घंटे तक सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। परिजन या परिचित सामने न आने पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और पोस्टमार्टम के बाद शव को क्लब के सुपुर्द किया। इसके उपरांत क्लब के सदस्यों ने जीरा गेट स्थित श्मशान भूमि में विधिवत अंतिम संस्कार किया। इस दौरान दीपक गुप्ता, संजीव कटारिया, सुरजीत कुमार, अशोक यादव, पवन शर्मा, अशोक कुमार, संदीप जुनेजा, समनदीप, संजीव गुप्ता, विजय बजाज और नीतीश मल्होत्रा सहित कई सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
फिरोजपुर वेलफेयर क्लब ने करवाया लावारिस शव का अंतिम संस्कार
1