यूपी के फिरोजाबाद में गुरूवार शाम एक भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत से कोहराम मच गया. हादसा जनपद के कायथा-फरिहा मार्ग पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि उधर परिजनों का बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा थाना नारखी क्षेत्र के कायथा-फरिहा मार्ग पर हुआ. कायथा गांव के रहने वाले तीन युवक—सोनू, आकाश, और आमीन—एक बाइक पर सवार होकर शिकोहाबाद गए थे. वे तीनों ग्रेजुएशन में दाखिला लेने की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे. देर शाम गांव लौटते समय कायथा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी और मैक्स पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई. तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों का आक्रोश और जाम
हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. नाराज ग्रामीणों ने कायथा-फरिहा मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. थाना नारखी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने शवों का पंचनामा कराने से मना कर दिया. हालात बिगड़ते देख कई थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया.
टूंडला SDM अनुराधा सिंह, एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद, और सीओ अंबरीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे, लगभग साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत किया गया और जाम खुलवाया गया.
पुलिस कार्रवाई और जांच
एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक सोनू, आकाश, और आमीन कायथा गांव के निवासी थे. शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मैक्स पिकअप के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.
फिरोजाबाद: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला, गांव में कोहराम
0