UP News: फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सुहेल उर्फ छोटू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है साथ ही एक दरोगा भी मुठभेड़ में घायल हुआ है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के हसमत नगर निवासी सुहेल उर्फ छोटू ने एक 5 वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. 7 जुलाई की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सुहेल रामगढ़ क्षेत्र के जंगलों में छिपा हुआ है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरा देख सुहेल ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उप निरीक्षक राजकुमार के हाथ में गोली लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सुहेल के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही धराशायी हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया.
आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने सुहेल के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मुठभेड़ के बाद सुहेल को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उधर मुठभेड़ में घायल उप निरीक्षक राजकुमार को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सुहेल लंबे समय से फरार था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की थी. मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
फिरोजाबाद: पांच साल की बच्ची से रेप के आरोपी से मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर के भी लगी गोली
0