UP News: यूपी के फिरोजाबाद में आयोजित सामोहिक विवाह समारोह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष में मामूली बात पर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चलीं. पूरी घटना अक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है. फिलाहल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना फिरोजाबाद के नैपई निवासी आजाद सिंह की छोटी बहन की शादी के दौरान हुई. शादी समारोह कोटला रोड स्थित एक मैरिज होम में चल रहा था, जहां आजाद सिंह की बहन की शादी उनकी बड़ी बहन के देवर के साथ तय हुई थी. वधू पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के जीजा राजा ने मेहमाननवाजी और दहेज को लेकर विवाद शुरू किया. शुरुआती कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई, और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और तोड़ी गईं, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. थाना प्रभारी संजुल पांडे ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो झगड़े में बदल गई. इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आई हैं. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट में तीन घायल
शादी में मारपीट की इस घटना में दुल्हन पक्ष की एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वधू पक्ष ने दूल्हे के जीजा राजा पर हंगामा शुरू करने का आरोप लगाया है और बताया कि मारपीट के बाद वह मौके से फरार हो गया.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
फिरोजाबाद में सामूहिक शादी समारोह में मारपीट, मेहमाननवाजी और दहेज को लेकर हुआ विवाद
2