उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, फिरोजाबाद के थाना राजावली क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची की गला घोटकर हत्या कर दी गई. बताया गया कि घटना उस वक्त हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ बकरी चराने खेतों की ओर जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, थाना राजावली क्षेत्र के पांडु गढ़ी गांव की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची अपने पिता के साथ बकरी चराने जा रही थी. इसी दौरान पिता किसी कार्य के लिए वहां से चला गया, इसी दौरान बच्ची वहां से लापता हो गई. बच्ची का पिता उसे लगातार ढूंढता रहा, काफी ढूंढने के बाद बच्ची का शव चरी के खेत में मिला. बच्ची की हत्या की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और टूंडला एटा मार्ग पर जाम लगा दिया.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम
घटना की सूचना के बाद थाना राजावली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस के समझाने के बाद भी जाम नहीं खोला जा सका. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकरप्रसाद, टूंडला के क्षेत्राधिकार अमरीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों के आश्वासन के बाद एटा टूंडला मार्ग का जाम खुलवाया जा सका. पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सुबह 10:00 बजे 10 वर्षीय बच्ची बकरी चराने खेत पर गई थी. इसके बाद इस बच्ची का कुछ पता ना लग सका. बच्ची का शव पास के ही एक खेत में पड़ा मिला है. बच्ची की हत्या और उसके कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा. घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: घर में 3 दिन पड़ा रहा पिता का शव, बिलखते रहे बच्चे, मदद नहीं मिली तो ठेले पर लेकर भटके मासूम
फिरोजाबाद में 10 वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
4