फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्चों का निर्माण अधीन दुकान की छत पर शव मिलने से हड़कंप मच गया, बच्चे के की गला घोंटकर हत्या की गई है. बच्चे के सिर पर और मुंह पर भी चोट के निशान हैं, मृतक बच्चा कूड़ा उठाने और बीनने का काम करता था .
फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौराहा से मोहम्मदाबाद सर्विस रोड पर करीब चौराहे से थोड़ी दूरी पर ही स्थित एक निर्माण अधीन दुकान की छत पर 13 वर्ष के बच्चे की गला गोट कर हत्या कर दी गई, बच्चों के गले में शर्ट बांधकर उसका गला घोंटा गया है. हत्या से पहले बच्चे की पिटाई की भी आशंका है. मृतक बच्चे मोहित के के सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं, उसका शव निर्वस्त्र हालत में दुकान की छत पर ईटों पर पड़ा हुआ मिला है आशंका है कि उसकी हत्या के दौरान उसे पर ईंटों से भी प्रहार किए गए हैं.
शव मिलने पर दुकान मालिक ने दी पुलिस को जानकारी
दुकान मालिक राष्ट्रदीप जैन के मुताबिक उनके पड़ोस की छत पर मिस्त्री किसी काम को लेकर छत पर गए थे. इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को छत पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. इसके बाद दुकान मालिक द्वारा घटना की सूचना टूंडला कोतवाली को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया.
दोस्तों के साथ मेला देखने गया था मृतक मोहित
पुलिस के मुताबिक मोहित पुत्र दिनेश उम्र लगभग 13 वर्ष कूड़ा बनने का काम करता था. यह टूंडला कोतवाली क्षेत्र के कच्चा टूंडला का रहने वाला है, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया है कि मोहित अपने दोस्तों के साथ ठाकुर वीरी सिंह डिग्री कॉलेज में लगे मैदान में रात को मेला देखने गया था और आज सुबह इसका शव आगरा रोड स्थित एक निर्माण अधीन दुकान की छत पर मिला है. शव पर चोट के निशान है और गले में शर्ट बंधी हुई है.
पुलिस बोली हथियारों को जल्दी पकड़ा जाएगा
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि संभवत इसकी गला घोटकर हत्या की गई है घटना के सभी साक्ष्य संकलित कर लिए गए हैं. टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है मोहित की हत्या के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेंगे हथियारों को जल्दी पकड़ा जाएगा. परिजनों की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फिरोजाबाद में 13 वर्षीय बच्चे की गला घोटकर हत्या, निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिला शव
4