Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मंगलवार को बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में रैली का आयोजन किया था.
रैली उसी समय निकाली गई जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा का काफिला गुजरने वाला था. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रैली को रोकने की कोशिश की.
आरोप है कि पुलिस के मना करने पर बंबर ठाकुर और उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान ASP शिव कुमार चौधरी को बंबर ठाकुर ने गालियां दीं और धक्का देकर एक तरफ हटाया. हालांकि स्थिति को तुरंत काबू कर लिया गया.
गौरतलब है कि बंबर ठाकुर हमेशा से विवादों में रहे हैं. कुछ महीने पहले होली के दिन उन पर गोलियां चलने का मामला सामने आया था, जिसमें काफी बवाल मचा था. घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है. घटना के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बंबर ठाकुर का कहना है कि उनके ऊपर हमले की जांच नहीं हुई, इसलिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि पुलिस का तर्क है कि रैली को रोकना सुरक्षा इंतजाम का हिस्सा था. इस ताजा विवाद के बाद राजनीतिक हलकों में एक बार फिर बंबर ठाकुर की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: NHAI अधिकारी की पिटाई के आरोपों पर हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह बोले, ‘कोई गवाह है तो…’
फिर विवादों में घिरे हिमाचल के पूर्व MLA बंबर ठाकुर, पुलिस ने रोकी तो दिया धक्का
1