मलयालम एक्टर फहाद फासिल ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर अपने रिटायरमेंट प्लान का जिक्र किया। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब फहाद से पूछा गया कि क्या आप अब भी बार्सिलोना में ऊबर ड्राइवर बनने के बारे में सोचते हैं?” तो उन्होंने जवाब दिया- बिलकुल, हम कुछ महीने पहले ही बार्सिलोना में थे। हां, मैं अब भी इस बारे में सोचता हूं। जब लोग यहां मुझसे काम लेना बंद कर देंगे, तब मैं यह करूंगा। फहाद ने कहा कि मजाक से हटकर भी किसी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और उसकी मंजिल तक पहुंचते देखना एक खूबसूरत बात होती है। फहाद ने यह भी बताया कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह खुद गाड़ी चलाते हैं। फहाद ने कहा कि इंसान को खुद को उन चीजों में व्यस्त रखना चाहिए जो उसे पसंद हों। फहाद ने कहा, हां, और बात सिर्फ ड्राइविंग की नहीं है। आपको हमेशा वही काम करने चाहिए जो आपको पसंद हों चाहे वो कोई खेल हो, गेम हो, टीवी देखना हो या कुछ भी और ये चीजें आपके सोचने और चीजों को देखने का नजरिया बेहतर बनाती हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ में फहाद ने IPS अधिकारी शेखावत का किरदार निभाया, जो लोगों को बहुत पसंद आया है। इसके अलावा फहाद, ‘आवेशम’, ‘बोगन-विलिया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
फिल्में नहीं मिलेंगी तो पुष्पा के ‘शेखावत’ बन जाएंगे ड्राइवर:बोले- ऊबर चलाऊंगा, किसी को मंजिल तक पहुंचते देखना खूबसूरत बात होती है
1