4
भास्कर न्यूज | जालंधर फिल्लौर में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि 6 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। इसी के साथ दस्तावेज पूरे न होने पर 20 से अधिक वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि नाबालिग बच्चे तेज गति से दोपहिया वाहन चलाकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसलिए पुलिस ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया। सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि कुछ वाहन चालकों को सख्त हिदायतें दी गई हैं। इसी तरह नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को मौके पर बुलाकर वाहनों का चालान किया गया।