भास्कर न्यूज| अमृतसर निगम कमिश्नर के निर्देश पर एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने शहर की मुख्य सड़कों का दौरा कर विभिन्न टीमों द्वारा की जा रही रख-रखाव और मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़कों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए सिविल / बागवानी / स्ट्रीट लाइट विभागों की 3 टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों को सड़कों की सफाई, पैचवर्क, बागवानी कार्य और स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टीमों को 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और 1 जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई गई हैं, जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से काम करेंगी। अल्फा वन मॉल से गोल्डन गेट, पुतलीघर से छेहर्टा और रतन सिंह चौक से फतेहगढ़ चूरियां रोड तक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि मानसून को ध्यान में रखते हुए सड़क चैंबरों की सफाई, डीसिल्टिंग का कार्य किया जाए। पैचवर्क, फुटपाथों की मरम्मत, सड़कों के किनारों से घास-पौधों की सफाई और मुख्य सड़कों पर सभी स्ट्रीट लाइट प्वाइंट्स को कार्यशील हालत में रखा जाए। इस मौके पर एसई संदीप सिंह, कार्यकारी इंजीनियर स्वराज इंदर पाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
फील्ड में उतरे एडिश्नल कमिश्नर
7
previous post